★ 23 वीं राज्यस्तरीय शालेय फुटबॉल बालक क्रीड़ा प्रतियोगिता
अंबिकपुर। सरगुजा जोन की टीम ने अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर को हराकर चैंपियन का खिताब हासिल किया। कई सालों बाद सरगुजा स्टेट के इतिहास में इस बार टीम ने बिना एक भी गोल खाये चैंपियन का खिताब हासिल कर गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया है।
कोंडागांव में 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित 23 वीं राज्यस्तरीय शालेय फुटबॉल बालक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन सरगुजा एवं बस्तर के मध्य पहला मैच खेला गया। जिसमें सरगुजा की टीम ने बस्तर को 2-0 से हराया। दूसरे मैच में सरगुजा एवं दुर्ग के मध्य मैच खेला गया, जिसमें सरगुजा ने 2-0 से दुर्ग को हराया। इसके बाद तीसरा मैच सरगुजा एवं रायपुर के मध्य खेला गया। जिसमें सरगुजा ने रायपुर को 5-0 से हराया एवं अंतिम लीग मैच में सरगुजा एवं बिलासपुर के मध्य खेला गया। जिसमें सरगुजा की टीम ने बिलासपुर को 5-0 से हरा खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस टीम के मैनेजर डॉ. प्रमोद कुमार यादव एवं कोच एल्विष लकड़ा है। इस टीम के चयनकर्ता विकास सिंह थे। टीम की इस उपलब्धि पर शिवभजन सिंह, आरिफ खान, प्रमेन्द्र बहादूर सिंह, मुन्नाराम, प्रेमलाल सिद्धार, आनन्दधर दीवान, विकास सिंह, गोपाल सिंह, सत्येंद्र शुक्ला, ज्ञानेश्वर सिंह एवं फुटबॉल संघ के चयनकर्ता विकास सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं नेशनल के लिए चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।