★ महाराजा स्वर्गीय एमएस सिंह देव स्मृति अंतर महाविद्यालयीन ड्यूज बाल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता
अंबिकापुर। महाराजा स्वर्गीय एमएस सिंह देव स्मृति अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता राजीव गांधी शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर की टीम ने जीत ली है। रविवार को अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर की टीम ने शासकीय महाविद्यालय सीतापुर की टीम को पराजित किया। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अंबिकापुर की अध्यक्ष डा अंजू गोयल, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य अरुणेश्वर शरण सिंह देव ने विजेता, उप विजेता के अलावा पूर्व में आयोजित महाराजा स्वर्गीय एमएस सिंह देव स्मृति शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता- उपविजेता तथा व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
महाराजा स्वर्गीय एमएस सिंह देव स्मृति अंतर महाविद्यालयीन ड्यूज बाल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को गांधी स्टेडियम में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर तथा शासकीय महाविद्यालय सीतापुर के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीतापुर महाविद्यालय की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाएं। जवाब में अंबिकापुर पीजी कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 16 वें ओवर में ही राजीव गांधी शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम ने मैच जीत लिया। राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय अंबिकापुर के लिए हर्ष दुबे ने नाबाद 57 रन की पारी खेली। टीम के लिए आर्य जायसवाल ने 20 बॉल पर 27 रन बनाएं। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में आईएमए की अध्यक्ष डा अंजू गोयल, अरुणेश्वरशरण सिंह देव उपस्थित रहे। पूर्व में महाराजा स्वर्गीय एमएस सिंह देव स्मृति शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता की विजेता शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर एवं उपविजेता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजबनगर के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेता के साथ व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी पुरस्कृत किए गए। इसी समारोह में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, टेबल- टेनिस सहित अन्य खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर शामिल होकर सरगुजा का नाम गौरवांवित करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। समापन अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा अंजू गोयल, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य अरुणेश्वर शरण सिंह देव, सरगुजा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप सिंह, डा अमित सिंह, डा विश्वजीत जायसवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रशिक्षक तथा खेल प्रेमी उपस्थित थे।