अंबिकापुर। अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन विस्तार को लेकर रेल संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ से मुलाकात कर विगत दिवस आयोजित पदयात्रा सहित इस रेल लाइन की आवश्यकता और जनभावना से अवगत करते हुए इस अभियान में उनका समर्थन मांगा।
प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए इस महत्वपूर्ण मांग से परिचित होने के बाद उन्होंने सांसदों के पत्र सहित क्षेत्रवासियों की मांग से तत्काल ही वाट्सअप संदेश भेजकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अवगत कराते हुए इस रेल लाइन निर्माण हेतु समुचित कार्यवाही का अनुरोध किया।
झारखंड की राजधानी रांची के सांसद संजय सेठ रेल कनेक्टिविटी और सुविधा विस्तार को लेकर निरंतर प्रयासरत रहते हैं। विगत एक वर्ष में उनके माध्यम से 1900 करोड रुपए के रेल परियोजनाओं के विभिन्न कार्य स्वीकृत किए गए हैं। रेलवे क्षेत्र में उनकी सक्रियता समझ और विशेषज्ञता के कारण संजय सेठ खासे चर्चित हैं। अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन निर्माण के लिए उन्होंने रेल संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ रेल मंत्री से मिलने के साथ ही हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया है। इस अवसर पर जेडआरयूसीसी सदस्य मुकेश तिवारी, सूरजपुर जिले के भाजपा महामंत्री राजेश महलवाला, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, गौरव अग्रवाल, आशुतोष दुबे, संस्कार अग्रवाल, शशांक त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन विस्तार के समर्थन में लोकसभा सांसद संजय सेठ ने लिखा रेल मंत्री को पत्र
Leave a comment