बतौली (सरगुजा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में बुधवार को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन सरगुजा संभागीय इकाई और अग्रवाल सभा बतौली के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जागरूकता पूर्वक 50 से ज्यादा यूनिट रक्त रक्तदाताओं ने दिए हैं। सुरक्षित मानकों के तहत रक्त ब्लड बैंक में संग्रहित किया गया है।
पहली बार अग्रवाल सभा बतौली की पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया था। बीएमओ डॉ संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर और अग्रवाल सभा के पदाधिकारियो के सामूहिक प्रयासों से यह आयोजन संपन्न किया गया। 50 से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रहित किए गए हैं। एक हफ्ते पहले से ही इस संबंध में प्रचार प्रसार किया गया था और लोगों को रक्तदान के लिए अनुरोध किया गया था। ताकि विशेष परिस्थितियों और आपातकालीन स्थितियों में यह रक्त लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करना भी था। सभी रक्तदाताओं को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय का प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल सभा बतौली के अध्यक्ष गुलाब गोयल, उपाध्यक्ष नंदकिशोर गर्ग के साथ प्रवीण गर्ग, नितेश गर्ग, प्रिंस गर्ग, सौमित्र गर्ग, विकास गर्ग, लकी गर्ग, पीएस गर्ग, निशांत गोयल सहित अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बताया जा रहा है कि दिव्यांग नंदकिशोर गर्ग ने सपत्नीक रक्तदान किया। नंद किशोर दोनों हाथों से दिव्यांग हैं। अग्रवाल सभा बतौली के अध्यक्ष गुलाब गोयल ने कहा कि स्वप्रेरणा से काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। सामूहिक प्रयास से यह शिविर संपन्न किया गया। सभी की इस आयोजन में महत्वपूर्ण भागीदारी रही। आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन अग्रवाल सभा के तत्वाधान में किया जाता रहेगा।
अग्रवाल सभा ने किया 50 यूनिट रक्तदान, दिव्यांग नंदकिशोर ने सपत्नीक किया रक्तदान
Leave a comment