भैयाथान @thetarget365 सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखण्ड में शनिवार शाम को अचानक आई तेज आंधी तूफान व बारिश से ग्राम पंचायत धरती पारा के जूनापारा में लगे भारी भरकम सैकड़ों पेड़ गिर गए हैं। पेड़ की चपेट में आकर 09 विद्युत पोल समेत दो दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि कहीं कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन तेज आंधी व बारिश से लाखों के नुकसान का अनुमान है।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C-0NLPyimOp/?igsh=dGcyanN4d25oYjhl
विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत धरतीपारा में शनिवार शाम सात बजे अचानक तेज आंधी तूफान शुरू हो गई। इस दौरान तेज बारिश भी शुरू हो गई। जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव जूनापारा में था जहां वर्षों पुराना नीम, बबूल, कटहल, आम के भारी भरकम लगभग सौ से अधिक पेड़ धराशाई हो गया। पेड़ के धराशाई होने से उसके पास लगे विद्युत पोल व तार भी चपेट में आकर गिर गए, आंधी-पानी आने से बिजली विभाग की ओर से आपूर्ति ठप कर दी गई, इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया। बीच मार्ग पर गिरे भारी भरकम पेड़ से दिन भर आवागमन बाधित रहा। मोहल्ले में लगभग 25 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे लाखों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। तेज आंघी के साथ महज आधे घंटे की बारिश ने विकासखंड के कई इलाकों की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। ब्लॉक मुख्यालय छोड़ 24 घंटों से विद्युत आपूर्ति बाधित है।
इनका घर हुआ है क्षतिग्रस्त
ग्राम पंचायत धरतीपारा के जूना पारा में लगभग 100 घरों की आबादी है। मकान में पेड़ गिरने से करमु सिंह, लखु प्रजापति, कन्नीलाल प्रजापति, सोनू प्रजापति, रिंगमन सिंह, अनिल सिंह, हुबलाल सिंह, जमुना सिंह
रामलाल काशीपुरी, अशोक मानिकपुरी, अमरजीत प्रजापति, करमजीत सिंह, जगमोहन सिंह, लाली देवागन सहित दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
इस संबंध में जनपद सदस्य रागिनी संतलाल प्रजापति ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त मकान के मुआवजा देने की मांग सहित तत्काल बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।