■ प्रतापपुर के रेवटी क्षेत्र से कई गांवों को बनारस मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क बही, ग्रामीणों की फसल बर्बाद
■ वाड्रफनगर से रामानुगंज को जोड़ने वाली उड़ो नाला के बीच सड़क कटी, आवागमन प्रभावित
अंबिकापुर। उत्तर छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग के लगभग सभी जिलों में दो दिन से हो रही अनवरत बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। नदी नाले उफान पर हैं। कई जगहों पर सड़क व पुल-पुलिया बह जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है, गंतव्य तक पहुंचने लोगों को लंबा रास्ता तय करके आना जाना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने कल बुधवार तक बारिश से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई है।
सूरजपुर जिले में हुई भारी बारिश में प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत रेवटी क्षेत्र में कई गांवों को बनारस मार्ग से जोड़ने वाली ग्रामीण इलाके की मुख्य सड़क बह गई। रविवार शाम से ही अवदाब के असर से प्रतापपुर क्षेत्र में कभी छिटपुट तो कभी भारी बारिश होने का क्रम जारी है। क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं। सोमवार की रात हुई भारी बारिश ने रेवटी, परसापारा, नरोला, गोविंदपुर, धूमाडांड़, बड़वार व रमकोला सहित अन्य गांवों को बारह नंबर स्थित बनारस मार्ग से जोड़ने वाली गड़हईया नाला पुल (छोटी नदी) के पास स्थित मुख्य सड़क को बहा दिया। जिसके कारण दर्जनों गांवों के ग्रामीण अब बनारस मार्ग पर पहुंचने के लिए परसापारा से ग्यारह नंबर तक जुड़े मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। उपयोग किए जा रहे मार्ग से बनारस मार्ग काफी दूर पड़ता है जिसके कारण ग्रामीणों का आने-जाने का खर्च बढ़ गया है साथ ही अतिरिक्त समय भी लग रहा है।
रेवटी के ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से गड़हईया नाला के पुल के नीचे बाढ़ में आया कचरा भर गया है। कचरा भर जाने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण बाढ़ के पानी ने मुख्य सड़क को डुबो दिया और सड़क पूरी तरह से टूटकर बह गई। ग्रामीणों ने बताया कि गड़हईया नाला में जाम हुए बाढ़ के पानी ने लगभग पांच एकड़ में लगी किसान लाल बहादुर पटेल, विश्वनाथ गुप्ता, नंदलाल पटेल, गया पटेल की तीली की फसल व राम साहू की धान की फसल को चौपट कर दिया। आज मंगलवार को भी क्षेत्र में दिनभर तेज बारिश हो रही है।
वहीं दूसरी ओर रामानुजगंज- बलरामपुर जिले में वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर महावीरगंज के समीप उड़ो नाला में सड़क के तेज बारिश से कट जाने से मुख्य मार्ग बाधित हो गया। मूसलाधार बारिश की वजह से उड़ो नाला में मुख्य मार्ग रोड पट्टी कटते हुए सड़क तक आ गया था वही कल से और तेजी से कटना शुरू हुआ और आज सुबह रोड बह जाने से मुख्य मार्ग में करीब 10 फीट का गड्डा एवं 8 फीट चौड़ाई में हो गया। मार्ग अवरुद्ध हो जाने की तत्काल जानकारी स्थानीय विजयनगर पुलिस चौकी को दी गई। जिसके बाद तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं दोनों ओर पुलिस बल तैनात किया गया। रोड के कट जाने से चार चक्का एवं दो चक्का वाहनों का आवगमन सड़क से पूर्णता बाधित हो गया वही लोग पैदल आना-जाना कर रहे हैं। रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग के कट जाने के कारण सभी वाहने 7 किलोमीटर अतिरिक्त महावीर गंज चौक से रामचंद्रपुर मार्ग होते घूम कर जा रही है। वाहनों को 7 किलोमीटर अतिरिक्त घूम कर जाने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।