अंबिकापुर। कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत देश के प्रतिष्ठित सामाजिक उद्यम आईसेक्ट द्वारा छात्रों में नई शिक्षा नीति के प्रति जागरुकता लाने एवं करियर काउंसलिंग के उद्देश्य से आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा अंबिकापुर में 21 सितंबर को पहुंचेगी।
इस मौके पर स्वामी आत्मानंद कॉलेज, केआर टेक्निकल कॉलेज एवं स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल स्थान पर एक सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें यात्रा में साथ चल रहे विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताया जाएगा और करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि एसपी त्रिपाठी, डिप्टी डायरेक्टर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रहेंगे। 18 सितंबर से शुरू हुई यह यात्रा 25 राज्यों के 300 जिलों तक पहुंचेगी।