अंबिकापुर। बीती रात नगर के उर्सुलाइन स्कूल के सामने आकाशवाणी कॉलोनी की दीवार भरभराकर एक कच्चे घर पर गिर गई। हादसे में नींद में सो रहे परिवार के चार सदस्य मलबे में दब गए। जिन्हें दमकल और डायल 112 की टीम ने मलबे से निकाल अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में घायल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कल बुधवार को शहर में दोपहर से रात तक झमाझम बारिश हो रही थी इसी बीच उर्सूलाइन स्कूल के सामने आकाशवाणी कॉलोनी की जर्जर हो चुकी दीवार रात करीब एक बजे कच्चे मकान पर गिर गई। इस दौरान परिवार के चारों सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। दीवार गिरने से परिजन मलबे में दब गए और चीख-पुकार मच गई। तत्काल सूचना मिलते ही दमकल व डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और तुरन्त मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कालोनी की दीवार गिरने से कच्चे मकान में रह रही पार्वती 65 वर्ष, शंभूनाथ 51 वर्ष, अनिकेत 17 वर्ष व उसकी छोटी बहन आकांक्षा 15 वर्ष घायल हुए हैं।
घटना की सूचना पर आज सुबह प्रशासन और नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा। आकाशवाणी कालोनी की दीवार से सटकर सड़क किनारे बैठ सब्जी बेचने वालों को वहां से हटा दिया गया है। कालोनी की दीवार गिरने से कच्चे मकान में रह रहे लोगों का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।