■ कला केंद्र मैदान में शहर के प्रतिभावान युवक युवती का होगा सम्मान
अंबिकापुर। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आज शहर के मोमिनपुरा मोहल्ले से भव्य जूलूस निकाला जाएगा जोकि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कला केंद्र में पहुंच जलसे में तब्दील हो जाएगा। जहां मुस्लिम समुदाय के स्कॉलर इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हुजूर सल्लल्लाहु वसल्लम की जिंदगी पर प्रकाश डाला जाएगा साथ ही
प्रतिभावान युवक युवती का सम्मान भी किया जाएगा।
इस संबंध में ईद मिलादुन्नबी व सिरातुन्न नबी कमेटी के सदर मोहम्मद इस्लाम खान ने बताया कि आज 28 सितम्बर दिन गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जामा मस्जिद सदर रोड से शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए 11 बजे कलाकेंद्र मैदान पहुंचेगा। जहां एक खूबसूरत जलसे में तब्दील होगा। जलसे में यहां के उल्मा ए दिन तकरीर करेंगे और हज़रत मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे। प्रत्येक वर्ष की तरह सिरातुन्ननबी कमेटी द्वारा यूपीएससी, सीजीपीएससी में चुने गए प्रताभियों का सम्मान किया जाएगा। 10th, 12th में टॉपर समाज के बच्चों का और शहर के किसी भी सम्मानित एक हस्ती का सम्मान करेंगे। उन्होंने ने बताया कि इस बार डीजे और धमाल को जुलूस में पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।