अंबिकापुर । संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का बीए भाग एक का परीक्षा परिणाम बेहद निराशाजनक रहा है। 40 फीसद विद्यार्थी भी बीए भाग -एक की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं। बीए भाग एक के निराशाजनक परीक्षा परिणाम ने कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था तथा पढ़ाई के प्रति विद्यार्थियों की रुचि को लेकर प्रबंधन के समक्ष भी चिंता खड़ी कर दी है।
शिक्षा सत्र 2022-23 का परीक्षा परिणाम संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा विलंब से निकाला जा रहा है। अगस्त के दूसरे पखवाड़े में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बीए भाग एक का परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा में सिर्फ 39.49 फीसद परीक्षार्थियों को ही सफलता मिली है। शेष परीक्षार्थी या तो अनुत्तीर्ण हुए हैं या उन्हें पूरक की पात्रता मिली है। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से संबद्ध शासकीय व अशासकीय कॉलेजों में शिक्षा सत्र 2022- 23 में बीए भाग एक की परीक्षा में कुल 11404 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 10600 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, लेकिन सफलता सिर्फ 4186 परीक्षार्थियों को ही मिली। बीए भाग-एक की परीक्षा में 3112 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो गए । 2246 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली जबकि 56 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल तथा दूसरे कारण से रोक दिए गए। कोरोना काल में दो वर्षों तक संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आनलाइन माध्यम से परीक्षा ली थी। उस दौरान परीक्षार्थियों को घर बैठे प्रश्नों को हल करना था। यह व्यवस्था लागू होने के बाद कॉलेजों में अध्ययन करने वाले परीक्षार्थियों की लेखन शैली में गिरावट हुई है इसका असर वार्षिक परीक्षा के परिणाम पर भी देखने को मिल रहा है। निराशाजनक परीक्षा परिणाम से विश्वविद्यालय प्रबंधन भी चिंतित है। कॉलेजों में उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।
उच्च शिक्षा का हाल : बीए फर्स्ट ईयर में 60 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल
Leave a comment