कलेक्टर ने सीएमएचओ को मरीजों को प्राथमिकता के साथ सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
अंबिकापुर। बिहार के बेतिया से रायपुर की ओर प्रस्थान कर रहे परिवार की उदयपुर के समीप बस से भिड़ंत में दुर्घटना हो गई। दुर्घटनाग्रस्त परिवार को चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय अंबिकापुर लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने घटना की जानकारी संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य टीम को त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए और स्वयं भी जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सकीय टीम से उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट ली और हर संभव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम अंबिकापुर को पीड़ितों के परिवार से लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए।
घटना एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी आर्या ने बताया कि बेतिया, बिहार से कार में रायपुर प्रस्थान कर रहे परिवार में मरीज, उनकी पत्नि, पुत्र एवं पुत्री साथ थे। इसमें मरीज अमित मिश्रा उम्र 40 वर्ष, कु नैसी मिश्रा उम्र 11 वर्ष पुत्री, श्रीमती रागिनि मिश्रा उम्र 35 वर्ष और उनका पुत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि मंगलवार लगभग रात तीन बजे के करीब यह सड़क दुर्घटना हुई जिसके पश्चात त्वरित कार्यवाही करते हुए मरीजों को जिला चिकित्सालय लाया गया। मरीज अमित मिश्रा का इलाज किया जा रहा है। उन्हें वर्तमान में वेंटिलेटर पर रखा गया है। दुर्घटना में महिला मरीज श्रीमती रागिनी की कमर एवं हाथ की हड्डी टूटी है एवं पुत्री नैंसी मिश्रा को लिवर में चोट होने के कारण उच्चतम उपचार हेतु मल्टी स्पेशिलिटी सेंटर रेफर किया जा रहा है।