बतौली (सरगुजा)। लमगांव स्थित उदासीन भीमसेन हनुमान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पांच हजार श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रातः पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने दिन भर चले हनुमान चालीसा आयोजन में भाग लिया। शाम होते तक यह संख्या पांच हजार श्रद्धालुओं तक पहुंच गई। प्रत्येक श्रद्धालु ने 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया।
हनुमान मंदिर की सहयोगी संस्था मंगल मिलन ने यह आयोजन किया था। इस संस्था में नवयुवकों की 30 लोगो की संख्या है।
संस्था के सदस्य शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगल मिलन ने एक अभियान चलाकर इस कार्यक्रम को व्हाट्सएप और सभी व्यक्तियों तक सूचना दी थी।सूचना पर 5000 श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर दिन भर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस आयोजन में लमगांव, चोरकीडीह, रघुनाथपुर, बतौली, अंबिकापुर से काफी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुये।
★ 20 वर्ष से चल रहा अनवरत अखंड रामायण पाठ
पिछले 20 वर्षों से हनुमान मंदिर लमगांव में अखण्ड रामायण का पाठ अनवरत चल रहा है। छः-छः घंटे के शिफ्ट में कर्मचारियों की रामायण पाठ में ड्यूटी लगती है। मंदिर में सभी वेतनभोगी कर्मचारी पदस्थ हैं। अखण्ड रामायण के लिए श्रद्धालुओं में दान देने की होड़ सी लगी रहती है। यहां वर्षों तक का वेटिंग चल रहा है। श्रद्धालु तिमाही, छमाही या वार्षिक के लिए सहयोग देकर अनवरत अखंड रामायण पाठ करा रहे हैं। वर्ष 2001 में प्रारम्भ हुए अखंड रामायण पाठ अनवरत जारी है।
हनुमान मंदिर में शनिवार और मंगलवार को विशेष पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। आस्था के केंद्र के रूप में हनुमान मंदिर लमगांव ने अपनी अलग पहचान बनाई है। एक समिति इस मंदिर का देख रेख करती है और सुचारू रूप से कार्यक्रमों का आयोजन करती है।