चिरमिरी (एमसीबी)। केबी पटेल महाविद्यालय द्वारा शुक्रवार को एड्स दिवस पर जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. एकता लेहगे ने फीता काटकर किया। रैली हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग से होती हुई यातायात चौक पर जाकर रुकी जहां महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एड्स एक जानलेवा बीमारी है इसको समझाते हुए फैंसी ड्रेस के माध्यम से रास्ते में लोगों से मिलकर उनको समझाने का प्रयास किया। यातायात चौक पर एक भव्य नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। जिसमें एड्स के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने आयोजन किया गया। इस रैली को सफल बनाने में महाविद्यालय के नर्सिंग विभाग एवं बीएड विभाग की एनएसएस इकाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रैली एवं नुक्कड़ नाटक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारिक एवं बीएड विभाग की प्राचार्या श्रीमती मंजूलता कश्यप, अभिजीत दत्ता, रत्ना विश्वकर्मा, के मार्गदर्शन में हुआ। आयोजन में महाविद्यालय के अन्य शिक्षक कर्मचारी का भी योगदान रहा।