★ एनसीसी दिवस पर राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ समारोह का आयोजन
अंबिकापुर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कर्नल बीके पांडेय अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण बोर्ड मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। एनसीसी दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला ने की, कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में एनसीसी ध्वज का आरोहण करने के पश्चात सभी के द्वारा एनसीसी गीत गाया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। जूनियर अंडर आफिसर राहुल चौहान के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया। राजीव गांधी पीजी कालेज के कैडेट्स प्लाटून का नेतृत्व बाल कृष्णा राजवाड़े द्वारा किया गया, पीजी कॉलेज के महिला विंग प्लाटून का नेतृत्व अंजनी सिंह के द्वारा किया गया एवं होली क्रॉस महिला महाविद्यालय की महिला विंग का नेतृत्व शैली लकड़ा के द्वारा किया गया। मार्च पास्ट के होलीक्रॉस महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया इसके पश्चात महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा रिजवान उल्ला के द्वारा एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल बीके पांडेय के द्वारा एनसीसी कैडेटस को जीवन में एनसीसी के माध्यम से किस प्रकार अनुशासन लाया जा सकता है इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने एनसीसी कैडेट्स को सकारात्मक विचार और उस पर अमल करने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।एनसीसी कैडेटस द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, कथक नृत्य , छोटा नागपुरी लोक नृत्य, बंगाली लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई। एनसीसी कैडेट को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले कैडेटस में आशीष कुमार बघेल को आरडीसी परेड दिल्ली के लिए सम्मानित किया गया। मुनेश्वर राम, अन्नपूर्णा गुर्जर, अंकित सारथी, महेंद्र कुमार राजवाडे, दीपिका तिर्की को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। एनसीसी दिवस कार्यक्रम में होली क्रॉस महिला महाविद्यालय एनसीसी केयर टेकर अंजना सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही एवं संचालन नवनीत त्रिपाठी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी सीनियर ग्रुप से सुभाष राय, विजय गुप्ता, गौतम सोनी, राहुल सिंह, प्रतीक चौबे, राहुल मंडल, योगेंद्र राजवाड़े, अर्चना मिंज, अविनाश शर्मा, राम प्रकाश ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, शुभम शर्मा, विक्की विश्वकर्मा, ईशु शर्मा, मीना, सुनीता, मनोज, नितेश उपस्थित रहे कार्यक्रम की समाप्ति एनसीसी गीत और राष्ट्रगान करने के पश्चात विसर्जन की कार्यवाही की गई।