बलरामपुर-रामानुगंज। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। जिसके तहत जिले में विभिन्न चेकपोस्ट में दल के गठन के माध्यम से 24×7 अवैध रूप से लाये एवं ले जाने वाले सामग्रियों के लिए सख्ती से जांच की जा रही है।
इसी क्रम में आज एसएसटी टीम धनवार को जांच के दौरान वाहन क्र. सीजी15 डीटी 2300 से 1 लाख 30,000 तथा अन्य वाहन क्र. सीजी डीएल 4727 से 261500 रुपए की राशि जप्त की है। उक्त दोनों वाहन चालकों के द्वारा जांच के दौरान पाई गई राशि के संबंध में किसी प्रकार का संतोषजनक जानकारी अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। जिस सम्बन्ध में एसएसटी टीम ने जप्ती की करवाई की।
■ एसएसटी दल रामानुजगंज ने जब्त किया 400 नग कंबल
विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज कन्हर बैरियर में आज एसएसटी टीम के द्वारा 400 नग कंबल को जप्त किया गया। झारखंड सीमा से लगे रामानुजगंज के कन्हर बैरियर में एसएसटी टीम के द्वारा 400 नग कंबल 1 लाख 36 हज़ार रुपये के कंबल की जप्ती की कारवाई की। एसएसटी प्रभारी के द्वारा जप्त कंबल के बारे में दस्तावेज चाहे जाने पर प्रस्तुत नही किये जाने पर कार्यवाही की गई। विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले में अंतराज्यीय तथा अंतरजिला चेकपोस्ट का चिन्हांकन कर प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है।