स्व. महाराजा एमएस सिंह देव स्मृति नॉकआऊट फुटबॉल प्रतियोगिता
अंबिकापुर। शहर के मध्य गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे स्व. महाराजा एमएस सिंह देव स्मृति नॉकआऊट फुटबॉल प्रतियोगिता में आज एसटी इलेवन कन्दरई सूरजपुर और सरगुजा पुलिस ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता के दौरान काफी संख्या में दर्शक खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते रहे।
आज दोपहर प्रतियोगिता में दो मैच खेला गया। प्रथम मैच न्यू स्पॉटिंग चरचा बैकुंठपुर विरुद्ध एसटी इलेवन कन्दरई सूरजपुर के मध्य खेला गया। इस मैच में दोनो टीमों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। मध्यान्तर तक दोनो टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में दोनों टीमें एक दूसरे पर दबाव बनाएं रखी हुई थीं। मैच के अंतिम समय मे एसटी इलेवन कंदरई सूरजपुर की टीम ने एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाने में कामयाब हो गई और मैच के समाप्ति तक एसटी इलेवल अपने अच्छे प्रदर्शन के साथ 1-0 से मैच जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर गई। आज के चौथे क्वाटर फाईनल मैच में सरगुजा पुलिस विरुद्ध करगोडी बैकुंठपुर के मध्य खेला गया। जिसमें सरगुजा पुलिस के खिलाड़ी ने पहले हाफ में पहला गोल कर अपनी टीम को 1 गोल से बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में दोनो टीमों ने एक दूसरे के उपर अच्छा दबाव बनाया। मैच के समाप्ति तक सरगुजा पुलिस 1-0 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश की। आज के मैच रेफरी रविन्द्र, लव कुमार, रूपेश और रवि तिर्की थे। आज के दोनों मैच के मुख्य अतिथि जेपी श्रीवास्तव और मदन जायसवाल थे।
कल से सेमीफाइनल शुरू
प्रथम सेमीफाइनल मैच सरगुजा इलेवन विरुद एसटी इलेवन कंदरई सूरजपुर के मध्य खेला जाएगा। प्रथम सेमीफाइनल मैच कल 3 बजे से प्रारंभ हो जायेगा