उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता समापन में अंबिकापुर ने मारी बाजी
अंबिकापुर। इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर अंतर्गत राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र अंबिकापुर में उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का समापन हुआ। जिसमें 8 महाविद्यालयों के कुल 215 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।
महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. एसके सिन्हा समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्र जीवन में खेलों का बहुत ही अधिक महत्व है। इसमें न केवल शारीरिक अपितु बौद्धिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल में परिणाम जो भी हो खिलाडी को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि कृषि महाविद्यालय कोरबा के अधिष्ठाता डॉ एस पोर्ते, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ वीके सिंह, डॉ पीके जायसवाल, प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र डॉ राजेश चौकसे ने फाइनल-सेमीफाइनल टीम के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं l क्रीडा अधिकारी डॉ.एके नायक ने बताया कि राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र अंबिकापुर की टीम ओवरऑल विजेता रही और कृषि महाविद्यालय बिलासपुर की टीम उपविजेता रही। आयोजन में कृषि महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, टीम मैनेजर एवं निर्णायक टीम सहित अन्य उपस्थित थे।