■ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्य सचिव छग शासन को पत्र लिखकर मंत्रालय दीपावली के पूर्व प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारियों एवं पेंशनरों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त भुगतान करने की मांग की है।
मुख्य सचिव को प्रेषित पत्र में संघ के प्रांतीय संयोजक
कमल वर्मा ने कहा है कि दीपावली राष्ट्रीय त्यौहार होने के कारण उक्त पर्व को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए अन्य माह की भांति कर्मचारियों को अतिरिक्त आर्थिक व्यय का सामना करना पड़ता है। यह पर्व नवंबर माह के मध्य सप्ताह में होने के कारण कर्मचारियों एवं पेशनरों को दिवाली के पूर्व वेतन के अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होगी, ताकि वे अपने इस राष्ट्रीय त्यौहार को उल्लास पूर्वक मना सकें। इसलिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन शासन से अनुरोध करता हैं कि, दीपावली महापर्व के पूर्व प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारियों एवं पेंशनरों को केन्द्रीय कर्मचारियों की भांति शेष 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त निर्वाचन आयोग से अतिशीघ्र अनुमति लेकर भुगतान करने आवश्यक कार्यवाही करें। ताकि इस राष्ट्रीय त्यौहार को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा सकें।