बलरामपुर। बसंतपुर पुलिस को आज पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा धनवार चेक पोस्ट नाका पर लग्जरी कार में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। युवक के पास से करीब 3 लाख रुपये मूल्य का भारी मात्रा में नशीला कफ सिरफ व नशीली टैबलेट बरामद किया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमा के सरहदी क्षेत्र में नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर सघन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर क्र. सीजी 12 एजी 1468 वाहन आई। जिसे रोक कर वाहन की तलाशी ली गई तो उसके पीछे सीट एवं डिक्की में अवैध मादक पदार्थ नशीली दवाई का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के पास से करीब 3 लाख रुपये का नशीला टेबलेट, सिरफ और स्वीफ्ट डिजायर वाहन जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमृत लाल राजवाड़े आ. सुखलाल राजवाड़े 30 वर्ष निवासी धौरा टिकरा, बैकुन्ठपुर जिला कोरिया बताया है। युवक को धारा 21 (ग) नार्कोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया है। इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, पंकज पोर्ते, प्रधान आरक्षक दीपक चौधरी, अंकित जायसवाल, आरक्षक सागर राम, सुरेन्द्र उईके, राकेश टोप्पो, संतोष गुप्ता एवं जुगेश जायसवाल शामिल थे।
कार्यवाही: नशीली दवाई का परिवहन करते युवक पकड़ाया, 3 लाख रुपये मूल्य की नशीली दवा बरामद
Leave a comment