अंबिकापुर। केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीनू जैन के मार्गदर्शन और शासी निकाय के उपाध्यक्ष श्री राहुल जैन, प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनितेश गुप्त के उपस्थिति में पौधारोपण आयोजित किया गया।
आजादी के अमृत काल को ध्यान में रखते हुए इको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय हेतु निर्मित नवीन भवन के प्रांगण में 75 ईमारती, छायादार, फलदार एवं अन्य पौधे रोपित किये। इस दौरान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अमृत वाटिका का निर्माण भी किया। प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने इस दौरान सभी स्वयंसेवकों को पंच प्रण की शपथ भी दिलायी एवं कहा कि पौधों को रोपित करने के साथ-साथ उनको सुरक्षित रखना एवं बड़ा करना भी अत्यंत जरुरी है। उन्होंने कहा वर्तमान समय में पर्यावरण को बचा कर रखना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
इस दौरान महाविद्यालय के इको क्लब की प्रभारी सुश्री आशामुनी दास, विभागध्यक्ष जंतु विज्ञान सुश्री दीपशिखा अम्बष्ठ, विभागध्यक्ष वनस्पति विज्ञान श्री घनश्याम मैत्री, सहायक प्राध्यापक सुश्री एलिस अंजिल एवं रासेयो स्वयंसेवक कामता शाह, शोभनाथ रजवाड़े, दुर्गावती रजवाड़े एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
केआर टेक्निकल कालेज छात्रों ने सुरक्षा के संकल्प के साथ रोपे पौधे
Leave a comment