अंबिकापुर। राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। पहले मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा अब उन्हीं के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसियों ने ही उनका खुला विरोध कर किसी नए उम्मीदवार को टिकट देने की मांग शुरू कर दी है। कांग्रेस से जुड़े त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ही डा प्रेमसाय सिंह के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। एन वक्त पर टिकट वितरण से पहले कांग्रेसियों की यह मांग बता रही है कि इस विधानसभा में कांग्रेस के अंदरखाने ही सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आवाज उठाने वाले क्षेत्र के प्रभावशाली जनप्रतिनिधि हैं जिन्हें मतदाताओं का समर्थन भी प्राप्त है। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान के लिए निर्णय लेना भी आसान नहीं है। डा प्रेमसाय पर ही संगठन भरोसा करेगी या इस बार नया चेहरा देखने को मिलेगा यह तो भविष्य के गर्त में हैं लेकिन इसी विधानसभा से भाजपा ने पहले प्रत्याशी घोषित कर मतदाताओं से संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है। इधर कांग्रेस को टिकट से पहले ही विरोध की आंच को समाप्त करने की चुनौती से जूझना पड़ रहा है।
प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र दो विकासखण्ड को मिलाकर बनाया गया है। बलरामपुर व सूरजपुर जिले के हिस्से इसमें आते है। पिछले लगभग 25 -30 सालों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापपुर विकासखंड से ही हर बार प्रत्याशी चुनाव में उतारा गया। लेकिन वाड्रफनगर विकासखंड से प्रत्याशी नहीं बनाया जाता है इसलिए इस बार नये प्रत्याशी की मांग को लेकर वाड्रफनगर विकासखंड में चुनावी सरगर्मी में तेज हो गई है। वाड्रफनगर विकासखंड के पूर्वी क्षेत्र कछिया ग्राम में सैकड़ो की संख्या में जनप्रतिनिधि व दर्जनों सरपंच, बीडीसी एकजुट हुए। सभी ने नए प्रत्याशी की मांग उठा दी। इसमें गीता सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, देश आजाद सिंह जनपद सदस्य, उर्मिला देवी जनपद सदस्य, किरण गुप्ता जनपद सदस्य, रामदेव सिंह पोया जनपद सदस्य, वासुदेव यादव वीरेंद्रनगर, कन्नू राम सरपंच, राजाराम सरपंच, लक्ष्मण धुर्वे ढोडी सरपंच, सोमनाथ सरपंच, रामजन्म सिंह पूर्व जनपद सदस्य, विमलावती सरपंच, मंगल प्रसाद सरपंच, अर्जुन सिंह पूर्व सरपंच, राम सुंदर सिंह मंडी सदस्य, बैजनाथ सिंह उप सरपंच, धर्मेंद्र पटेल, श्याम बिहारी, प्रीतम सिंह, फूलसाय, राजकुमार धुर्वे, मंगलेश जागते ,ओमप्रकाश, प्रवीण आयाम, अंश मानिकपुरी, प्रवीण कुमार, हेमंत यादव, मेवालाल, जनार्दन पटेल, बीनू पटेल, चुन्नू राम, कमल, विजय कुमार ,राजू ,रमेश कुमार, लालमन, मंगल साय, राजकुमार, लव पटेल, पारसनाथ पोया, सिंह लाल, राम अवतार, रामचरित्र उप सरपंच, सचिन गुप्ता ज़ोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी सहित सैकड़ो की संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। उनका कहना है कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना है उस समय से ही प्रतापपुर विकासखंड क्षेत्र के प्रत्याशी को ही विधायक प्रत्याशी बनाया जाता है और वाड्रफनगर क्षेत्र में एक बार भी नहीं बनाया गया। इस बार हम सब की मांग है कि वाड्रफनगर विकासखंड से स्थानीय नए विधायक प्रत्याशी होना चाहिए। यह मांग ऐसे समय में उठी है जब डॉक्टर प्रेमसाय सिंह को मंत्री पद खोना पड़ा है। अभी टिकट वितरण की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में क्षेत्र के कांग्रेस से जुड़े पंचायत प्रतिनिधियों का विरोध कितना असर डालेगा यह देखने वाली बात होगी।
क्यों मुश्किल में हैं डा प्रेमसाय.. जानने के लिए thetarget365 की यह खबर पढ़ना है जरूरी..
Leave a comment