बलरामपुर। खाद्यान्न परिवहन बेस डिपो बलरामपुर एवं रामानुजगंज कार्य के लिए नागरिक आपूर्ति निगम विभाग द्वारा निविदा निकाली गई थी, जिसमें व्यापक अनियमिता बरतने का आरोप लगाते हुए एलआरटी ठेकेदार सुनीता देवी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौप टीम बनाकर जांच कराने एवं निविदा निरस्त करने की मांग की है।
कलेक्टर को सौपे पर ज्ञापन में उल्लेख किया है कि बेस डिपो बलरामपुर एवं रामानुजगंज हेतु खाद्यान्न परिवहन कार्य निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसमें निविदाकर द्वारा निविदा दर प्रस्तुत की गई। परिवहन कार्य में निविदा में कंडिकाओं का उल्लेख किया गया था जिसके अनुसार ही निविदा पूर्ण करना अति आवश्यक था। परंतु निविदा की कंडिकाओं का उल्लंघन किया गया। सुनीता देवी ने बताया कि निविदा में नियम व शर्त में निविदाकार/फर्म के नाम से निविदा जमा करने के समय कम से कम श्रेणी ए के परिवहन कार्य हेतु 7 ट्रक, श्रेणी बी के परिवहन कार्य हेतु 5 ट्रक एवं श्रेणी सी के परिवहन कार्य हेतु 3 ट्रक पंजीबद्ध हो जो खाद्य पदार्थों के परिवहन हेतु उपयुक्त हो। जिसका उल्लंघन करते हुए मनमानी रूप से निविदा दिए जाने के लिये कूट रचना नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी के द्वारा की जारी है। निविदा प्रक्रिया की जांच टीम बनाकर जांच कर निरस्त करने की मांग कलेक्टर से की है।
खाद्यान्न परिवहन में विभाग द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायत कलेक्टर से
Leave a comment