■ रामकुमार टोप्पो हजार समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल
अंबिकापुर। सीतापुर विधानसभा में समाज सेवा कर रहे रामकुमार टोप्पो ने आज जशपुर में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में पहुंचकर हजारों समर्थकों के साथ भाजपा प्रवेश किया। श्री टोप्पो 100 गाड़ियों का काफिला लेकर जशपुर पहुंचे और 1100 समर्थकों के साथ भाजपा प्रवेश किया। रामकुमार टोप्पो पूर्व सैनिक हैं। अदम्य साहस के लिए उन्हें राष्ट्रपति का वीरता पुरस्कार प्राप्त है। पिछले वर्ष से ही वे सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हुए थे, अवकाश पर घर लौटने के बाद क्षेत्र के स्कूलों में जाकर बच्चों युवाओं से मुलाकात कर देशभक्ति का भाव जगाने का काम किया था। इस बार चुनाव से पहले क्षेत्रवासियों ने पोस्टकार्ड अभियान चला कर रामकुमार को सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आग्रह किया था। क्षेत्रवासियों की मांग पर रामकुमार टोप्पो ने सेना की नौकरी छोड़ राजनीति में आने का मन बनाया। पिछले दिनों उन्होंने हजारों समर्थकों के साथ सीतापुर से बतौली तक तिरंगा यात्रा निकाल राजनीतिक दलों को अचरज में डाल दिया था। उनकी रैली में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं हजारों की संख्या में शामिल हुई थी। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में सशक्त उम्मीदवार तलाश रही भाजपा को रामकुमार टोप्पो के रूप में एक विकल्प मिल गया है। यदि उन्हें भाजपा सीतापुर विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित करती है तो इस बार के चुनाव में क्षेत्रीय विधायक व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की राह भी आसान नहीं होगी। राजनीतिक हलको में पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो के भाजपा प्रवेश को लेकर माहौल गर्म हुआ है। पूरी संभावना जताई जा रही है कि भाजपा रामकुमार टोप्पो को सीतापुर से अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। यदि ऐसा हुआ तो सीतापुर विधानसभा में इस बार खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के लिए राह आसान नहीं दिखती। टोप्पो पिछले कुछ समय से लगातार ग्रामीणों के साथ सघन जनसंपर्क में हैं।
इससे पहले पैलेस समर्थक अनिल निराला ने भाजपा प्रवेश किया था। पिछले कुछ महीनों से खाद्य मंत्री भी अपने क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं और लगातार भूमिपूजन व लोकार्पण जैसे आयोजनों के माध्यम से जनता के बीच पहुंच रहे हैं।