अंबिकापुर। शहर में ठेले, गुमटियों के खिलाफ अचानक प्रशासन की कार्रवाई से गरीबों का रोजी रोटी छिन रही है।भाजपा शासन आते ही प्रशासन गरीब लोगों का रोज़गार प्रभावित कर उनके पेट में लात मारने का काम कर रही है। उक्त आरोप छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज़ आलम गांधी ने लगाया है।
परवेज ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन-निगम प्रशासन के द्वारा ठेला, गुमटी को तोड़ा जा रहा है जबकि छत्तीसगढ़ की जनता ने जनादेश भाजपा के पक्ष में दिया है और अभी तक मुख्यमंत्री का भी चयन नहीं हुआ है। अफसर सरकार को खुश करने के लिए अन्यायपूर्ण कार्रवाई कर रहे है जो कि सरासर गलत है। सरकार को चाहिए कि उन गरीब परिवारों को रोजी रोटी के लिए शहर में सही जगह देखकर उनको उचित ढंग से व्यवस्थित करे ताकि उनकी भी रोजी रोटी चल सके। कार्रवाई का विरोध नहीं है, कार्रवाई धनाढ्य लोगों पर हो जो शहर की सड़कों को जाम कर रहे, दुकान का सामना सड़क पर लगा रहे, नजूल की भूमि पर राजस्व विभाग की मदद से भवन खड़े रहे हैं। उन गरीबों पर नहीं जो दो वक्त की रोटी के लिए सड़क पर दुकान लगाते हैं।
गरीबों पर जबरिया बुलडोजर की कार्रवाई गलत -परवेज़ आलम
Leave a comment