■ स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत पखवाडे का समापन
अंबिकापुर। गाँधी जयंती के अवसर पर आज स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत पखवाडा के समापन अवसर पर अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।
आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत पखवाडा का समापन अजय अग्रवाल उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम, कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, आयुक्त अभिषेक कुमार, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया। 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक चले इस पखवाड़े के समापन के अवसर पर गाँधी चौक से कलेक्टर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम, निगम के पार्षद, सफाई मित्र, स्वच्छता दीदी एवं अधिकारी कर्मचारियों ने गाँधी चौक से माता राजमोहिनी देवी भवन तक रैली निकाली। राजमोहिनी भवन में स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पखवाडा के समापन अवसर पर आयुक्त नगर निगम द्वारा स्वागत उद्बोधन में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक चले इस पखवाड़े में किये गये स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम के बारे के विस्तार से जानकारी दी गई। आज गाँधी जयंती के अवसर पर अतिथियों ने निगम द्वारा बनाये गये स्वच्छता गीत ‘हमने है पाया करके दिखाया स्वच्छता को दिल में हमेशा बसाया’ लाँच किया गया। उल्लेखनीय है की इस गीत को स्थानीय गायक स्वप्निल जायसवाल द्वारा गाया गया है। इसके साथ ही निगम में कार्यरत सफाई मित्र, स्वच्छता दीदी, एनयूएलएम की सीआरपी एवं समूह के सदस्यों को स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सौ स्वच्छता दीदी, सौ सफाई मित्र एवं पचास सीआरपी एवं समूह के सदस्यों को सम्मानित किया गया। आयोजन में कार्यक्रम पार्षद आलोक दुबे, मधुसुदन शुक्ला, हरमिंदर सिंह टिन्नी, प्रमोद चौधरी, रिंकू वर्मा, प्रजापिता ब्रम्ह कुमारी संसथान से विद्या दीदी सहित स्वच्छता दीदी, सफाई मित्र एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चले इस पखवाड़े में हुए अनेक कार्यक्रम
16 सितंबर 2023 को स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में नगर पालिक निगम अंबिकापुर द्वारा Ambikapur Avengers टीम के रूप में प्रतिभाग किया। अंबिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल स्वच्छता ही सेवा का शपथ दिलाई गई तत्पश्चात स्वच्छता रैली मल्टीपरपज स्कूल से कंपनी बाजार, गुदरी चौक, गुरुनानक चौक होते हुए स्कूल रोड तक निकाली गई। रैली के दौरान कंपनी बाजार में बृहद सफाई अभियान एवम प्लॉगिंग ड्राइव का आयोजन किया गया।
20 सितंबर 2023 को स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के माध्यम से समस्त सफाई मित्र का पूर्ण स्वास्थ्य जाँच, आयुष्मान कार्ड , आभा कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, दीन दयाल अन्त्योदय, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, सफाई मित्र सुरक्षा उपकरणों का प्रशिक्षण, श्रम कल्याण योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना आदि योजना का शिविर लगाकर सफाई मित्रो को लाभान्वित किया गया। 01 अक्टूबर 2023 को ‘एक तारीख एक घंटा एक साथ’ अभियान चलाकर नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर के समस्त 48 वार्डो में महापौर, सभापति, आयुक्त, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, वार्ड निवासी के साथ नगर के समस्त वार्डो में श्रमदान के माध्यम से सफाई अभियान चलाया गया। उल्लेखनीय है कि इस अभियान में विभिन्न समाज सेवी संस्थान, बैंक, धार्मिक संस्थान, विद्यालय के छात्र/छात्रा, चिकित्सक, फोटोग्राफर संघ सहित बडी संख्या में नागरिको के सक्रिय सहभागिता से इस महाभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान में महामाया मंदिर परिसर, गुरुद्वारा परिसर, चर्च परिसर, मस्जिद परिसर, जिला चिकित्सालय, तालाब, गुदरी बाजार, गांधीनगर पौनी पसारी, दीवान तालाब, सार्वजनिक शौचालय, उद्यान, गंगापुर मुक्तिधाम, चौक चौराहा, मोहल्ला-पारा, प्रतिक्षा बस स्टैण्ड, कृष्णकुंज, सामुदायिक भवन, मरीन ड्राइव तालाब, जेल तालाब, रुनझुन तालाब, संजय पार्क, अटल आवास, कोतवाली, सहित नगर के 50 से अधिक स्थानो पर श्रमदान के माध्यम सफाई कार्य एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुये।
वर्तमान में अंबिकापुर निगम क्षेत्र में 20 एसएलआरएम केन्द्रों में 480 स्वच्छता दीदी कार्य कर रही है। इन केंद्र के माध्यम से नगर के समस्त वार्डो में डोर टू डोर संग्रहण एवं कचरे का निपटान हो रहा है। वर्तमान में दीदियो को यूजर चार्ज से 15 से 16 लाख प्रतिमाह एवं कचरा विक्रय से 10-12 लाख प्रतिमाह आय प्राप्त हो रही है। नगर में 157 सफाई मित्रो द्वार नगर सफाई का कार्य किया जाता है।