■ जन शिक्षण संस्थान में गांधी जयंती हुए विभिन्न आयोजन
अंबिकापुर। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के सभागार में आज महात्मा गाँधी की 154 वी जयंती मनाई गई। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने शपथ के माध्यम से स्वच्छता का दृढ़ संकल्प लिया। साथ ही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक एम सिद्दीकी ने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष गांधी जयंती मनाया जाता है, गांधीजी ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और जीवन के प्रति जो दर्शन बताएं है अमुल्यनिय हैं। लोग एक-दूसरे को गांधी जयंती की बधाई देकर भी इस दिन को मनाते हैं। गांधी जयंती के मौके पर हमें राष्ट्रपिता के जरिए बताए गए अहिंसा और मानवता के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने लोगों को अहिंसा का जो पाठ पढ़ाया था, वह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। स्वच्छता के लाभ– स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध हमारी सभ्यता एवं स्वास्थ्य से है। खान–पान में स्वच्छता रहने से शरीर स्वस्थ रहता है। घरों के आसपास, सड़कों, नालियों, पोखरों, नदियों आदि में गन्दगी न फैलने से सारा वातावरण स्वच्छ रहता है। इससे रोगाणु नहीं पनपते हैं, अनेक तरह के रोग नहीं फैलते हैं। जल एवं वायु में शुद्धता रहती है। आयोजन में जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के सभी कर्मचारियों और मास्टर्स ट्रेनरो ने गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।