अंबिकापुर। रकम दोगुना करने का झांसा देकर 12 लाख से अधिक की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो और सदस्यों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार आरोपी पहले गिरफ्तार हुए थे।
इस बार पुलिस ने गोधाविया समीर युनुसभाई ( 25 ) भागीरथ सोसायटी गली नंबर 12 संत कबीर रोड़ रामदेवपीर मंदिर गली राजकोट गुजरात तथा चंद्रकांत अशोकभाई हडियाल (22) निवासी गाधापार 10 रामजी मंदिर के पास मोरवी थाना ए-डिविजन मोरवी जिला मोरवी गुजरात को गिरफ्तार किया है। इन सभी ने मिलकर सरगुजा के एक व्यक्ति से 12 लाख 65 हजार की ठगी की थी। लुंड्रा थाना के ग्राम भेड़िया निवासी मुलायम सिंह यादव के पास जालसाजों ने फोन कर अपने झांसे में लिया था। द ग्लोबल करंसी नामक कंपनी में राशि जमा करने पर दोगुना रकम मिलने का झांसा दिया गया था। इनके झांसे में आकर मुलायम सिंह ने 12 लाख 65 हजार रुपये जमा कर दिया था लेकिन वादे के अनुरूप न तो राशि मिली और न ही आरोपितों ने फोन उठाना जारी रखा। ठगे जाने पर उसने लुंड्रा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में चार आरोपी माधव अर्जून बेहरा निवासी एकतानगर एके रोड सूरत थाना बराछा जिला सूरज गुजरात, कालू चरण आपाटा निवासी नंदियागोडा थाना कबिसूर्यानगर गंजाम ओडिशा, युसूफ बना गाडावाला निवासी रांदेर अमलीपुरा मकान थाना रांदेर जिला सूरत गुजरात तथा साद आसिफ शेख निवासी रांदेर अमलीपुरा थाना रांदेर जिला सूरत को पहले गिरफ्तार किया था।
गुजरात में बैठकर बिछाया था साइबर ठगी का जाल, पहले चार अब दो आरोपी गिरफ्तार
Leave a comment