◆ राघवपुरी वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को फल एवं मिष्ठान भेंट
अंबिकापुर। हर के गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन के सदस्यों ने एक बार फिर समाज के समक्ष सामाजिकता का उदाहरण पेश किया। शुक्रवार को संस्था द्वारा प्राकृति से जुड़ने एवं समाज के प्रति उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने खूबसूरत उदाहरण दिया गया। जहां एमजी रोड स्थित राघवपुरी वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा मिष्ठान एवं फल वितरण किया गया। संस्था द्वारा प्रति वर्ष इस प्रकार का कार्य किया जाता है। जहां राघवपुरी वृद्ध आश्रम में मौजूद बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर संस्था सदस्यों से आशीष प्राप्त किया। साथ संस्था सदस्यों द्वारा बुजुर्गों का हालचाल लेकर उनके सदा स्वस्थ रहने की कामना भी की गई। वही दूसरी ओर गुरु द्रोणाचार्य फाउंडेशन द्वारा प्राकृतिक के प्रति जागरूकता एवं समाज को प्रकृति से प्रेमभाव बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण किया गया। सदस्यों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर में 25 फलदार वृक्ष एवं पौधे लगाए गए। जहाँ विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री धर्मेन्द्र जायसवाल ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री संजय चौबे, एएनएम श्रीमती दिव्या राजवाड़े, वार्डबॉय परमानन्द उपस्थित रहे।