प्रतापपुर (सूरजपुर)। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के अनुमोदन व सूरजपुर जिला अध्यक्ष राहुल भारती के मार्गदर्शन में ग्राम सिलौटा, प्रतापपुर के चंदन गुप्ता को सूरजपुर जिले का एनएसयुआई जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के छात्र संगठन में उनकी इस नियुक्ति से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। वहीं अपनी नियुक्ति को लेकर चंदन गुप्ता ने एनएसयुआई के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस पद का दायित्व उन्हें दिया गया है उसका वे पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे तथा सदैव छात्रों के हित में कार्य करते हुए संगठन को और भी ज्यादा मजबूत बनाने का पूरी मेहनत व लगन से प्रयास करेंगे।