अंबिकापुर। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में सौ प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाया गया। साथ ही दौड़ एवं रैली के माध्यम से मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गिरीश गुप्ता सहायक स्वीप नोडल अधिकारी सरगुजा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक एम सिद्दीकी ने बताया कि इस दिवस को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के रूप मनाया जाता है उनकी भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका थी। सरदार पटेल ने एकीकृत और सक्षम भारत की अवधारणा का समर्थन किया और इस नेक काम के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
सिद्दीकी ने मतदाता जागरूकता अभियान की गंभीरता को देखते हुए बताया गया कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाए। इस आयोजन में जन शिक्षण संस्थान सरगुजा से सभी कर्मचारियों और मास्टर्स ट्रेनरो की गरिमामय उपस्थिति रही।