पूर्व निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों के लोगों से अपील, देश के लिए मतदान अवश्य करें- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन
स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने मतदाता जागरूकता आधारित बनाई रंगोली, किया गया फ्लैश मॉब
अंबिकापुर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने शनिवार को मतदान केंद्रों में आयोजित विशेष शिविरों का निरीक्षण किया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत 19 और 20 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ से फॉर्म 6, 7 और 8 भरवाए जाने की जानकारी ली। उन्होंने शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अंतर्गत मतदान केंद्रों, शासकीय नगर पालिक निगम स्कूल के अंतर्गत मतदान केंद्रों और शासकीय राजमोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज अंतर्गत मतदान केंद्रों के विशेष शिविरों का निरीक्षण कर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी से मतदाताओं की संख्या और पूर्व विधानसभा निर्वाचन में हुए मतदान प्रतिशत की जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी से उनके बूथ अंतर्गत नवीन मतदाता जो पहली बार वोट देंगे, नवविवाहिता महिलाएं, जो अन्य जगह से यहां आकर बसी, 80 प्लस आयु और 100 प्लस आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता सहित उनके बूथ अंतर्गत वीआईपी और वीवीआईपी मतदाताओं की जानकारी ली और सावधानी पूर्वक त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एक भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए। इसका ध्यान रखें। पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने मृत व्यक्ति के नाम हटाने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी सभी बीएलओ को दी और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए फॉर्म 6, 7 और 8 को सावधानी पूर्वक मतदाताओं से भरवाए जाने के निर्देश दिए।
स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने मतदाता जागरूकता आधारित बनाई रंगोली, अंबेडकर चौक में किया गया फ्लैश मॉब
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन के मार्गदर्शन में आयोजित स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत शासकीय राजमोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित सुंदर रंगोली तैयार की। श्री कुन्दन ने छात्राओं द्वारा निर्मित रंगोली का अवलोकन का उनसे रंगोली की थीम से जुड़े उनके विचार भी जाने। श्री कुन्दन ने छात्राओं को बताया कि मतदान देश के भविष्य के लिए जरूरी है इसलिए मतदान अवश्य करें। यहां छात्राओं द्वारा चुनई चिरई की रंगोली भी बनाई गई थी जिसकी जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने अंबेडकर चौक में मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित फ्लैश मॉब का अवलोकन किया। छात्राओं द्वारा गीत संगीत और नृत्य के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिन क्षेत्रों में पूर्व निर्वाचन में मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं से आगामी निर्वाचन में मतदान अवश्य करने की अपील की और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत यदि मतदाता सूची में नाम न जुड़ा हो, या इससे संबंधित अन्य कोई बिंदु हो तो बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर समस्या का समाधान करने कहा।