बलरामपुर-रामानुजगंज। रामानुजगंज में आज सुबह 11 बजे सेठ मोहल्ला मोड़ के पास स्थित एक ज्वेलरी दुकान में दुकान संचालिका रोज की तरह दुकान खोलने के लिए एक बैग में सोना चांदी लेकर दुकान पहुंची। महिला ने जैसे ही शटर उठाया ही था इसी दौरान बाइक से आए दो युवक के द्वारा महिला का बैग उठाकर भाग गए। बताया जा रहा है कि बेग में करीब सात-आठ लाख का सोना था। घटना की तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह को दी गई जिनके निर्देश पर तत्काल पुलिस बल सक्रिय हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे सेठ मोहल्ला मोड़ के पास स्थित शंभू ज्वेलर्स की संचालिका सुषमा सोनी अपना दुकान खोलने आई थी। अपने साथ प्रतिदिन सोना चांदी घर ले जाती थी जिसको लेकर वह दुकान में आई थी। शटर उठाकर जैसे ही दुकान में प्रवेश करने ही वाली थी कि इसी दौरान बाइक सवार 2 लोग बैग उठाकर तेजी से बिजली ऑफिस की ओर फरार हो गए। बैग में रखे ज्वेलरी की कीमत करीब 7 से 8 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। नगर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े बैग छीन कर भागने की घटना तेजी से फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे।
घटना की तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह को दी गई। जिससे तुरन्त ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि दो युवक बाइक से आते हैं एक हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा है वही दूसरा पीछे बैठा हुआ है। जो आराम से उतरकर पहले महिला के दुकान में जाकर बैग छीनकर भागने लगता है। घटना से हतप्रभ महिला उसका पीछा करती है लेकिन वे भाग निकलते हैं।