■ बुलेट सवार लड़के राहगीरों के लिए आए दिन बन रहे आफत
■ तेज रफ्तार बुलेट चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत
अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में लंबे समय से धनाढ्य परिवार के बच्चे बुलेट से आवारागर्दी करते फिर रहे हैं। इन लड़कों में कई तो नशे के आदी भी हैं, जो समय-समय पर सड़क दुघर्टना कारित करते रहे हैं।
आज एक ऐसी ही घटना होली क्रॉस स्कूल के छुट्टी के दौरान देखने को मिली, जिसमे बुलेट सवार युवक काफी तेज रफ्तार से होलीक्रॉस स्कूल मार्ग में पहुंचे और वाहन से नियंत्रण खो बैठे। भीड़ होने के कारण स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में जा टकराए। ऑटो में सवार बच्चे भयभीत हो उठे। दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, चेहरे पर खून देखकर अन्य बच्चे भी डर गए। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से बुलेट सवार युवक भाग गए। स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और स्वजनों को सूचना दी। मौके पर कुछ शिक्षकों ने डायल 112 और गांधीनगर थाने में सूचना दी पर आधे घंटे तक कोई नहीं पहुंचा। शहर के कुछ नागरिकों ने इसकी जानकारी सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा को भी दी। पुलिस अधीक्षक ने गांधीनगर पुलिस को तत्काल बुलेट जब्त कर युवकों की पतासाजी करने के निर्देश दिए हैं। शहर में पुलिस लगातार बुलेट सवारों के आवाज करने वाले साइलेंसर पर भी कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी शहर में बुलेट चलाने वाले युवकों ने आतंक बंद नहीं हो रहा है। शहर में एक बार फिर इन बुलेट चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।
नगर के होलीक्रास स्कूल, दशमेश पब्लिक स्कूल और कार्मेल स्कूल मार्ग पर छुट्टी के समय इन बुलेट सवार लड़कों का स्टंट देखा जा सकता है। बेलगाम रफ्तार में चलने वाले बुलेट सवार ये लड़के राहगीरों के लिए आए दिन आफत बन रहे हैं और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। शहर में पुलिसिंग की व्याप्त अव्यवस्था के कारण ही ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है।