अंबिकापुर। सरगुजा की प्रतिभाओं को प्रदेश और देश स्तर पर पहचान दिलाने के लिए आयोजित मोदी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में हर रोज रोमांचक मुकाबला हो रहा है। इसमें जिले की 32 टीमों को आमंत्रित किया गया है। जिला स्तर की इस फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दरिमा के मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है।
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रोचक गुप्ता के मार्गदर्शन में युवा शक्ति समिति सरगुजा द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का समापन 10 अक्टूबर को होना है। मोदी कप फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच छिंदकालो और धनौरा के बीच खेला गया। 40 मिनट के इस मैच में अंत तक दोनों टीम कोई गोल की नहीं कर सकी। जिसके बाद मैच का फ़ैसला ट्राई ब्रेकर से हुआ। ट्राई ब्रेकर के दौरान धनौरा के खिलाड़ियों ने पांच में तीन गोल किए। छिंदकालो के खिलाड़ी पांच में केवल एक ही गोल कर पाए और ये मैच धनौरा ने 3-1 से जीत लिया। गुरूवार को हुए दूसरे मैच मे परसोडी और सुंदरगंज के बीच रोमांचक मुकाबले में पहले हाफ में तो दोनों टीम बिना गोल के बराबरी में रही लेकिन दूसरे हाफ में सुंदरगंज के फार्वड खिलाड़ी ने शानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी और फिर अंत तक ये बढ़त बरकरार रही। सुंदरगंज की टीम ने ये लीग मुक़ाबला 1-0 से जीत लिया। इन दोनों मैच में निर्णायक राजकिरण और साईड रेफ़री की भूमिका सोनू और साहिल ने निभाई। मैच में एबीपी न्यूज के पत्रकार अमितेश पांडेय मुख्य अतिथि रहे। आईएनच के संतोष कश्यप ने अध्यक्षता की। मिडिया कर्मी सुमित सिंह, सोनू केदार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आयोजन में रोचक गुप्ता, आशुमल गर्ग, अमोघ कश्यप, द्विव्याशुं केशरी, सूर्या सिंह, नील भूषण सिंह, पंकज कुशवाहा, रोशन नायक, संदीप सोनी, देव भजन सिंह, पंकज कुशवाहा, गिरजा राजवाडे , कुलदीप सिंह, पूरन टेकाम, संजय सिंह, कमलेश राजवाडे, अमन कुशवाहा, गणेश सिंह सरपंच, विकास सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।