अंबिकापुर। जिला अस्पताल परिसर से दुपहिया वाहन चोरी के मामले में आज मणिपुर थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी कमलेश्वर राजवाड़े आ. हुकुम साय राजवाड़े 27 वर्ष निवासी कमलपुर थाना जयनगर द्वारा थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया 4 नवंबर को वह अपने दोपहिया वाहन से जिला अस्पताल परिसर मे खड़ी कर अपने परिजनों का ईलाज कराने अस्पताल के भीतर चला गया था। अगले दिन जब वापस अपने वाहन के पास पहुंचा तो अज्ञात व्यक्ति वाहन चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 257/23 धारा 379, 411, 201, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मोनू उर्फ़ विशाल भगत आत्मज संजय भगत 28 वर्ष निवासी सन्ना मस्जिद के पास थाना सन्ना जिला जशपुर वर्तमान पता सत्तीपारा अंबिकापुर को पकड़कर पूछताछ किया तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर एक अन्य आरोपी राहुल दास मानिकपुरी द्वारा अस्पताल परिसर से वाहन चोरी कर वाहन का नंबर प्लेट चेंज कर विक्रय करना बताया गया। पुलिस ने आरोपी राहुल दास मानिकपुरी आत्मज स्व. संतोष मानिकपुरी 26 वर्ष निवासी भफौली थाना वर्तमान पता गंगापुर को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा दिया गया है। कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक महेश्वर शरण, आरक्षक अतुल शर्मा शामिल रहे।
दोपहिया वाहन चोरी के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार
Leave a comment