रायपुर। निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के दो कलेक्टर,तीन पुलिस अधीक्षक व दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया है। इनमें बिलासपुर और रायगढ़ के कलेक्टर शामिल है। दुर्ग, राजनांदगांव और कोरबा के पुलिस अधीक्षक भी इनमें शामिल है। इन अधिकारियों की शिकायत भी निर्वाचन आयोग में हुई थी। जिन कलेक्टरों को हटाया गया है उनमें बिलासपुर के कलेक्टर संजय कुमार झा, रायगढ़ के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, दुर्ग पुलिस अधीक्षक सुलभ कुमार सिन्हा, कोरबा पुलिस अधीक्षक उदय किरण शामिल है। बता दें कोरबा पुलिस अधीक्षक उदय किरण की शिकायत कुछ माह पूर्व ही निर्वाचन आयोग से की गई थी। छत्तीसगढ़ के एक कद्दावर मंत्री ने यह भी शिकायत की थी कि इस पुलिस अधीक्षक के रहते पारदर्शिता पूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है। हटाए गए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक में बिलासपुर अभिषेक महेश्वरी, दुर्ग के संजय ध्रुव शामिल है। निर्वाचन आयोग द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है। देखें हटाए गए कलेक्टर, एसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की सूची