नागरिक सेवा समिति, सरगुजा सेवा समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मनाने का निर्णय
अंबिकापुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी पर्व मनाने नागरिक सेवा समिति द्वारा बैठक का आयोजन गत मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस के मीटिंग हॉल में किया गया। बैठक नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। नागरिक सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने विजयदशमी पर्व 2023 को सरगुजा सेवा समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से एवं उत्साह उत्साह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया।
नागरिक सेवा समिति ने पीजी कॉलेज ग्राउंड में विजयदशमी पर्व मनाने का निर्णय लिया है। नागरिक सेवा समिति के महासचिव राजीव अग्रवाल ने बताया कि अंबिकापुर शहर में पहली बार 100 फीट के रावण का दहन होगा, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा। बैठक में कई सदस्यों ने अध्यक्ष अजय अग्रवाल को महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर अध्यक्ष ने सहमति जताई।
बैठक में अध्यक्ष अजय अग्रवाल, पार्षद आलोक दुबे, नागरिक सेवा समिति के महासचिव राजीव अग्रवाल, रणविजय सिंह तोमर, प्रवीण गुप्ता, सत्येंद्र तिवारी, नुरुल अमीन सिद्दीकी, संदीप जायसवाल, नीरज पांडे, दुर्गेश गुप्ता, सैयद अख्तर, अरविंद सिंघानिया, अशोक अग्रवाल, अभिषेक शुक्ला, सोनू ठाकुर, अनुराग गुप्ता, विकास शर्मा, दिव्यांश केसरी, भवन सोनी, विकास शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
भव्य आतिशबाजी, लाइव साउंड, भजन कीर्तन शैला नृत्य एवं होगा मानस गान का कार्यक्रम
नागरिक सेवा समिति के महासचिव राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस बार विजयदशमी पर्व के अवसर पर 100 फीट का रावण एवं 80-80 फीट का मेघनाथ एवं कुंभकरण का दहन किया जाएगा। विजयदशमी पर्व के उपलक्ष पर शहर में शैला नृत्य, मानस गान एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन होगा। मानस गान प्रतियोगिता सरस्वती शिशु राम मंदिर में आयोजित की जाएगी एवं शैला नृत्य कला केंद्र मैदान में संपन्न होगा। विजयदशमी पर्व के दिन दिल्ली से लाइव साउंड के साथ आकर्षक आतिशबाजी होगा।