■ अंबिकापुर-रेणुकूट रेल जुड़ाव चेतना पदयात्रा का चौथे दिन अंबिकापुर पहुंच समापन
■ शहर में जगह-जगह फूल मालाओं से किया गया स्वागत
अंबिकापुर। उत्तरी छत्तीसगढ़ में नई रेल सुविधा विस्तार की नई उम्मीद जगाकर सरगुजा सर्व दलीय रेल संघर्ष समिति की चार दिवसीय पदयात्रा का सोमवार को अम्बिकापुर के घड़ी चौक पर गरिमामय समापन हुआ। विभिन्न समाज, सामाजिक संगठनों, विभिन्न राजनीतिक दल, कर्मचारी संगठनों के साथ नागरिकों की उत्साह पूर्वक भागीदारी से अम्बिकापुर-रेणुकूट रेल लाईन को लेकर रेल प्रशासन पर भी इस प्रस्तावित रेल लाइन को प्राथमिकता देने का दबाव बढ़ा है। उत्तरप्रदेश के रेणुकूट से लेकर बभनी, वाड्रफनगर, प्रतापपुर, अम्बिकापुर में जिस तरह से आमजनों ने स्वस्फूर्त भागीदारी दिखाई है, इससे स्पष्ट हो गया है कि यह रेलवे लाईन इस क्षेत्र के लिए कितना महत्वपूर्ण है।
अम्बिकापुर-रेणुकूट रेल जुड़ाव चेतना पदयात्रा के चौथे दिन अम्बिकापुर पहुंचते ही वाटर पार्क से ही यात्रा का अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। यह यात्रा सरगवां से वाटर पार्क होते हुए प्रतापपुर चौक पहुंची, प्रतापपुर चौक से रामानुजगंज नाका काका लरंग साय चौक होते हुए स्कूल रोड, महामाया चौक, संगम चौक, देवीगंज रोड होते हुए घड़ी चौक पहुंची, जहां स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन किया गया।
चौथे दिन की यात्रा की शुरुआत प्रतापपुर ब्लॉक के मायापुर-2 से हुई, जहां एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतीश और महामंत्री तेज बहादुर सिंह सहित ग्रामवासियों ने यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतीश तिवारी ने कहा कि चेतना पद यात्रा के माध्यम से रेल संघर्ष समिति के सदस्य काफी बड़ा कार्य कर रहे हैं। यदि यह रेल लाईन जुड़ गई तो व्यापक तौर पर बदलाव देखा जायेगा। न सिर्फ रोजगार के रास्ते खुलेंगे बल्कि क्षेत्र का विकास भी होगा। वहीं महामंत्री तेज बहादुर सिंह ने कहा कि इससे धार्मिक यात्रा हेतु स्थलों तक पहुंच सुगम होगा, शिक्षा हेतु बच्चों के लिए रास्ते खुलेंगे वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पहुंच आसान होगी। वहीं मंजीरा में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भटगांव से विधायक प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े ने यात्रियों एवं यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि यह मांग बहुत अच्छी है और रेल संघर्ष समिति की यह संकल्पना एवं पदयात्रा अपने आप में ऐतिहासिक है, हम सब को इस मांग के साथ जुड़ना है और जब तक मांग पूरी नहीं होती आवाज़ उठाते रहना है, रेल संघर्ष समिति के साथ खड़ा रहना है। रिटायर्ड कमांडेंट डीके सिंह ने कहा कि किसी भी पदयात्रा को करना ही एक बड़ी पहल है और यह तो रेल की मांग है इसमें जुड़ाव होना ही चाहिए। रेल के चलने से किसी एक गांव या ब्लॉक का नहीं बल्कि कई जिलों और राज्यों को इससे फायदा मिलता है। वहीं एनसीसी ग्रुप के राकेश तिवारी ने कहा कि पद यात्रा जनजुड़ाव एवं जागरूकता का अच्छा माध्यम है। अम्बिकापुर-रेणुकूट रेल मार्ग की मांग लंबे समय से चल रही है, इस यात्रा के माध्यम निश्चित ही सरकार को सोचना पड़ेगा। कांग्रेस प्रवक्ता आशीष वर्मा ने कहा कि सरगुजा से लगातार खनिजों का दोहन हो रहा है, लेकिन जितनी खनिजें जा रही हैं, उसके मुताबिक हमें सुविधाएं नहीं मिल पा रही है, यह रेल लाईन हमारा हक़ है, हम लेकर रहेंगे और लगातार इस आंदोलन को अपना समर्थन देते रहेंगे। भाजपा के किसान नेता सुनील साहू ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से लोगों में फिर से उत्साह का संचार हुआ है, रेलवे लाइन की मांग फिर जोड़ पकड़ेगी। हम सब रेल संघर्ष समिति के साथ हैं यह आवश्यक मांग है। इस दौरान विजय सोनी, संजीव मंदिलवार, प्रकाश दुबे, दुर्गेश गुप्ता, सुभाष राय, अभिषेक सिंह, अमरनाथ पैंकरा, गोल्डी बिहाड़े, गौरव सिंह राठौर, दीपक गोस्वामी, अविनाश सिंह, कमलेश सिंह, गिरिवर राजवाड़े, शिव पांडेय, सैयद अख्तर, वेदांत तिवारी, राहुल त्रिपाठी, शुभम जायसवाल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
सरगवां से यात्रा में अनोखी सोच ग्रुप के युवा शामिल हुए। अनोखी सोच से प्रतिदिन पदयात्री इस यात्रा में शामिल हो रहे थे। अनोखी सोच की टीम सूर्य प्रकाश साहू, पंकज चौधरी, दिनेश गर्ग, राकेश शुक्ला, सुनील साहू, अभय साहू के नेतृत्व में लगी रही। इस यात्रा को शिव शंकर सेवा समिति ने सरगवां में स्वागत किया, जहां श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने समर्थन पत्र में हस्ताक्षर किया। वाटर पार्क में एनएसयूआई ने, प्रतापपुर चौक में हिन्दू युवा मंच, लरंग साय चौक ब्राम्हण समाज, पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास शुभम जायसवाल एवं टीम, गुरुनानक चौक, थाना चौक में गोल्डी बिहाड़े की टीम एवं व्यापारी संघ, स्कूल रोड के सामने बीकानेर द्वारा गर्ल्स स्कूल के पास आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा, गुरुद्वारा के पास श्री गुरु सिंह सभा, महामाया चौक में आतिफ रजा की टीम, संगम चौक में दुर्गेश गुप्ता एवं परिवार, चित्रमन्दिर के पास टुटेजा मेडिकल, होटल देव के पास मनोज भारती, मंगल पांडेय व सरगुजा एनजीओ संघ द्वारा और घड़ी चौक में अधिवक्ता संघ द्वारा स्वागत किया गया।