भटगांव (सूरजपुर)। नगर पंचायत भटगांव कार्यालय के सभाकक्ष में स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता दीदियों व सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही इस दौरान शासकीय योजनाओं के लाभ के संबंध में भी जानकारी दी गई।
गौरतलब हैं कि शुक्रवार को नगर पंचायत भटगांव द्वारा स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 54 स्वच्छता दीदियों एवं सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही शिविर में शासकीय योजनाओं के लाभ के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसमें आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, शामिल है। नगर पंचायत भटगांव द्वारा निकाय क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा के तहत प्रत्येक वार्डों में भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशन अनुसार 2.0 अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है l सफाई अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है व वार्डवासियों से कचरा ना फेंके जाने की समझाइए दी जा रही है। घरों से निकलने वाले कचरों को डोर टू डोर में संलग्न स्वच्छता दीदियों को दिए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता और मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण उपाध्याय एवं इंजीनियर नीतीश कुमार गुप्ता लेखपाल प्रशांत आचार्य एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे l
नगर पंचायत भटगांव में स्वच्छता दीदियों सफाई मित्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Leave a comment