★ मतदान जागरूकता अभियान
अंबिकपुर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर के सभागार में मतदान जागरूकता अभियान एवं स्वीप सरगुजा के लक्ष्य को साकार करने कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना, दीप प्रज्वलित कर साथ ही अतिथि स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए एम सिद्दीकी ने कहा कि लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए नए मतदाताओं को जागरूक करना साथ ही किसी भी राष्ट्र के निर्माण में युवा मतदाताओं की अहम भूमिका होती है। युवा शत-प्रतिशत मतदान कर देश के विकास में अपना योगदान दें। मुख्य अतिथि के रूप में उप संचालक जिला पंचायत यशपाल प्रेक्षा ने बताया कि प्रजातंत्र में युवा मतदाताओं की भूमिका काफी अहम होती है। जब प्रत्येक मतदाता मतदान के रूप में मिले अपने अधिकार के साथ दायित्व व कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेगा तभी सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव होगा। नव मतदाताओं को निर्भिक होकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने गीत, नाटक एवं रंगोली के द्वारा सौ प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में एपीओ, आरएमएसए एवं नोडल अधिकारी विधानसभा स्वीप सरगुजा रविशंकर पांडेय ने बताया कि निर्वाचन में युवा मतदाता बढ़-चढ़ कर सहभागिता निभाएँ, साथ ही कहा कि वोट के अधिकार की बदौलत जैसा भविष्य अपने देश का चाहते हैं उसका निर्णय ले सकते हैं क्योंकि भारत एक प्रजातांत्रिक देश है इसमें जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा शासन यानि सब कुछ जनता है। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रकट करते हुए सहप्राध्यापक श्रीमती रानी रजक ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपना वोट अपने अधिकार को पहचाने तथा अपने वोट का प्रयोग बिना दबाव के करे तभी सही मायनों में लोकतंत्र मजबूत होगा। कार्यक्रम में मौजूद सभी विद्यार्थी स्वरूप मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही कम मतदान वाले क्षेत्रों को चिह्न्ति कर नुक्कड नाटक, रैली, रंगोली, चित्रकला आदि के माध्यम से मतदान हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, गिरीश गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी, एम सिद्दीकी निदेशक जन शिक्षण संस्थान सरगुजा सहित जिला साक्षरता सरगुजा के सभी अधिकारी-कर्मचारियों, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति रहीं।