छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ के विकास यात्रा के विभिन्न सोपानों पर अभिव्यक्त किये अपने विचार
बतौली (सरगुजा)। छत्तीसगढ़ राज्य के 23 वें स्थापना दिवस पर शासकीय महाविद्यालय बतौली में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ राज्य के विकास क्रम एवं निर्माण का निरूपण करते हुए राज्य स्थापना के पश्चात हुए विकास एवं बदलावों पर अपने विचारों को निबंध के माध्यम से अभिव्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर “भारत के विकसित राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ के विकास यात्रा एवं बढ़ते सोपान” शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बीए प्रथम वर्ष की छात्रा खूशबू प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संयुक्त रूप से बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा मेघा पटेल एवं बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से बीएससी अंतिम वर्ष की नीलम प्रजापति एवं पलक मिश्रा रही। इसके अलावा बीए प्रथम वर्ष की स्नेहा पैकरा, बीएससी प्रथम वर्ष की यामिनी पटेल, बीएससी द्वितीय वर्ष की अर्चना गुप्ता एवं बीकॉम प्रथम वर्ष की सुमिला पैकरा के द्वारा लिखे गए निबंध भी प्रशंसनीय रहे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 01 नवंबर को महाविद्यालय के प्राचार्य बीआर भगत के मार्गदर्शन में हुआ। निबंध प्रतियोगिता में सभी संकायों के विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए भारत में विकसित राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्य एवं योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके आम जनजीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के संबंध में अपने विचार व्यक्त किया। इस आयोजन में प्रो तारा सिंह, प्रो बलराम चंद्राकर, प्रो जिभियन खेस, प्रो सुभागी भगत, प्रो मधुलिका तिग्गा, अतिथि शिक्षक जितेंद्र कुमार दास, शिल्पी एक्का एवं सुमित्रा गिरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।