प्रतापपुर (सूरजपुर)। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी के पावन अवसर पर मंगलवार को हिंदू संगठनों के तत्वावधान में प्रतापपुर में प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा से पूर्व हिंदू संगठनों ने मां समलेश्वरी की पूजा अर्चना की। इसके उपरांत मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा शुरू की गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल बालिकाओं ने श्वेत वस्त्र तथा युवाओं ने भगवा, श्वेत व पीले वस्त्र धारण कर हाथों में भगवा ध्वज लेकर पूरे उत्साह, जोश व डीजे में बज रहे प्रभु श्रीराम के मधुर गीतों की ध्वनि के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया। शोभायात्रा के साथ-साथ एक रथ भी चल रहा था जिसमें एक बालक और बालिका को प्रभु श्रीराम व माता जानकी का प्रतिरूप देकर बैठाया गया था। इस दौरान शोभायात्रा की भव्यता को देखकर पूरा नगर भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा दिखाई दिया। प्रतापपुर पुलिस ने भी शोभायात्रा के कार्यक्रम को देखते हुए नगर के प्रत्येक चौक चौराहे पर चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी।
बुराई के पुतलों का किया गया दहन
दशहरा के पावन अवसर पर पुराने बसस्टेंड में स्थित मिनी स्टेडियम में मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनवाए गए पचास फीट के रावण, चालीस-चालीस फीट के मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का जोरदार आतिशबाजी के साथ दहन किया गया। साथ ही मिनी स्टेडियम में बने मंच पर कलाकारों ने राम रावण युद्ध तथा बच्चों ने कई प्रकार के सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के पश्चात नवरात्र पर्व के दौरान आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी बच्चों को समिति ने पुरस्कारों का भी वितरण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास व दूरदराज के लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।