रामानुजगंज। पितरों का श्रद्धा और तर्पण करने के लिए महामाया मंदिर के छठ घाट में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पितृपक्ष 29 सितंबर शुक्रवार से शुरू हो चुका है जो अगले 14 अक्टूबर तक चलेगा। पितृपक्ष भाद्रपद की पूर्णिमा से शुरू होकर अश्वन मास की अमावस्या तक चलेगा।
महामाया मंदिर रामानुजगंज के मुख्य पुजारी नन्दलाल पांडे ने बताया कि पितृपक्ष में कोई जानवर या पक्षी आपके घर पर आता है तो उसका अपमान न करें न ही उसे चोट पहुंचाने की कोशिश करें आपके घर कोई जानवर या पक्षी आता है। तो उसे भोजन जरूर करना चाहिए। मान्यता है कि पूर्वज इन रूप में आपसे मिलने के जाते हैं। पितृ पक्ष में पतल पर भोजन करना चाहिए साथ ही ब्राह्मण को भी पतल पर यदि भोजन कराय तो अति उत्तम रहता है। कन्हर नदी में पितृपक्ष के पहले दिन से ही अपने-अपने पितरों के श्रद्धा और तर्पण करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
छठ घाट का नगर पंचायत के द्वारा कराए गया साफ सफाई नदी में बाढ़ के कारण छठ घाट में मिट्टी भर गया था वही गंदगी फैल गई थी जिसे नगर पंचायत के द्वारा पूरे छठ घाट परिसर की साफ सफाई कराई गई।