★ मतदान केंद्रों की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा हेतु कलेक्टर-एसपी ने ली अधिकारियों की बैठक
अंबिकापुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुव्यवस्थित एवं सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र, 01-01 दिव्यांग मतदान केन्द्र तथा 01-01 युवा मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं। मतदान की आवश्यक तैयारियों हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने शुक्रवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में सभी सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन सभी विशेष मतदान केंद्रों में पूर्ण साज-सज्जा के साथ आकर्षक रूप से तैयार कराया जाकर स्थापित किया जाना है, प्रत्येक मतदान केंद्र हेतु थीम का चयन कर लें और थीम के अनुसार विशेष सज्जा हो ताकि मतदाता स्वतः आकर्षित हो।
कलेक्टर कुंदन ने चेकलिस्ट के अनुसार मतदान केंद्र में आवश्यक तैयारियों में मतदान दलों हेतु रुकने की व्यवस्था में शौचालय, पेयजल, भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था किए जाने निर्देशित किया। उन्होंने मतदान केंद्र भवन, मतदाताओं हेतु पहुंच मार्ग, आवश्यक व्यवस्था में सेल्फी पॉइंट, साज-सज्जा, मतदाताओं की सहायता हेतु स्काउट-गाइड तथा एनएसएस के बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, व्हीलचेयर, मार्किंग आदि की व्यवस्था किए जाने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि संगवारी मतदान केंद्र में मतदान दलों में सभी महिलाओं हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं ध्यान में रखते हुए सभी पूर्व तैयारियां हों तथा मतदान केंद्र में चाइल्ड केयर सेंटर भी बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान में जनपद पंचायत के सीईओ, एसडीओ आरईएस, मनरेगा कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जितनी अच्छी व्यवस्था होगी, उतना ही सुगम मतदान होगा।
पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि मतदान केंद्रों में सुरक्षा हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है, संगवारी मतदान केंद्रों हेतु सुरक्षा की दृष्टि से महिला सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, किसी भी प्रकार की समस्या संज्ञान में आने पर तुरंत अवगत कराएं। बैठक में सभी जनपद पंचायत के सीईओ ने कलेक्टर के समक्ष संगवारी एवं आदर्श मतदान केंद्रों के लिए चयन किए गए थीम के सम्बंध में जानकारी दी।
बैठक में बताया गया कि प्रत्येक मतदान केंद्र को अलग-अलग थीम पर सजाया जाएगा। जैसे चंद्रयान, दरिमा एयरपोर्ट, रामगढ़ एवं आदिवासी थीम, सरगुजिहा करमा थीम, स्थानीय वाद्य यंत्र थीम, घुनघुट्टा डेम थीम, छठ पूजा थीम, भित्ति चित्र, स्थानीय त्योहार, मैनपाट तिब्बती, गोदना आर्ट आदि थीम पर चर्चा की गई एवं आवश्यक तैयारियां शुरू करने निर्देशित किया गया।