अंबिकापुर। डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय मानव विज्ञान विभाग में कार्यरत् प्रोफेसर के.के.एन. शर्मा को भुवनेश्वर में आयोजित वर्ल्ड एन्थ्रोपोलॉजी कांग्रेस में आयोजित विषय में उत्कृष्ट कार्य करने पर लाईफ टाईम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। विश्व के प्रख्यात मानव विज्ञानिकों की उपस्थिति में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा कलिंगा उत्कल विश्वविद्यालय ( KISS ) के कुलपति तथा इसके डायरेक्टर की उपस्थिति में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रोफेसर शर्मा ने इसे डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक डॉ. हरीसिंह गौर की कृपा तथा अपने पीएचडी गाईड प्रो. पी. के. श्रीवास्तव का आर्शीवाद बताया है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, निर्देशक, फेकल्टी अफेयर्स, कुलसचिव के साथ-साथ विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं तेज मेडीकल स्टोर के रवीन्द्र प्रताप सिंह टुटेजा एवं डॉ. रवीन्द्र नाथ शर्मा ने बधाई दी हैं।
प्रो. शर्मा वर्तमान में सामान्य एवं व्यवहारिक भूगोल के विभागाध्यक्ष, जनसंख्या अनुसंधान केन्द्र के मानद निर्देशक के साथ-साथ विश्वविद्यालय के स्वदेशी ज्ञान अध्ययन केन्द्र के प्रभारी और एप्लाईड साइंस के भूतपूर्व डीन भी रह चुके है। प्रो. शर्मा सरगुजा जिले के प्रतिष्ठित परिवार नाथबाबू के तृतीय सुपुत्र हैं। उल्लेखनीय है कि नाथ परिवार में पांच लोगों ने डाक्टोरेट की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं।
प्रो. शर्मा भुवनेश्वर में लाईफ टाईम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित
Leave a comment