अंबिकापुर। महाराजा स्व. एमएस सिंह देव स्मृति नाकआउट फुटबाल प्रतियोगिता में सोमवार को एकतरफ़ा मैच हुआ। पहले मैच में चरचा बैकुंठपुर की टीम ने जशपुर को 5-1 गोल से पराजित कर दिया। दूसरे मैच में सूरज क्लब तालपारा की टीम ने हर्राटिकरा को एकतरफा मुकाबले में 5 – 0 से हरा शानदार जीत दर्ज की। हर्राटिकरा की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।
हल्की बारिश के बीच सोमवार को शहर के गांधी स्टेडियम में महाराज एमएस सिंह देव स्मृति नाकआउट फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच चरचा बैकुंठपुर व जशपुर के मध्य खेला गया। इस मैच में चरचा टीम के खिलाड़ियों के अनुभव के आगे जशपुर के खिलाड़ी कमजोर नजर आए। पूरे मैच में चरचा के खिलाड़ी छाए रहे। चरचा ने यह मुकाबला आसानी से 5-1 से जीत लिया। पिछले कई वर्षों से उत्तर छत्तीसगढ़ में फुटबाल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही सूरज क्लब तालपारा के खिलाड़ियों का महाराजा एमएस सिंह देव स्मृति नाकआउट फुटबाल प्रतियोगिता का सफर जीत के साथ शुरू हुआ। अपने पहले ही मैच में सूरज क्लब तालपारा के खिलाड़ियों ने हर्राटिकरा की कमजोर टीम की रक्षापंक्ति को भेदते हुए एक के बाद एक पांच गोल कर दिए। पहले हाफ में टीम ने 2-0 की बढ़त बनाई थी। दूसरे हाफ़ में तीन और गोल कर मैच आसानी से जीत लिया। आज के मैचों के निर्णायक रूपेश, रविंद्र कुमार, श्याम व ललित किशोर थे।
मंगलवार को दो मैच
19 सितम्बर दिन मंगलवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला जीएसटी -11 अंबिकापुर विरुद्ध एसटी क्लब सूरजपुर के बीच खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले में सरगुजा पुलिस टीम चिरमिरी एकादशी से भिड़ेगी।