■ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु दिलाई शपथ
अंबिकापुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप सरगुजा टीम द्वारा शुक्रवार को शहरी मतदाताओं को जागरूक करने शहर के घड़ी चौक में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 2 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा फ्लैशमॉब में मतदाता जागरूकता से जुड़े गीतों सहित हाय रे सरगुजा नाचे जैसे गीतों में सुंदर नृत्य करते हुए लोगों को मतदान जरूर करने की अपील की। इसके साथ ही आमजनों तथा अधिकारी कर्मचारियों ने भी फ्लैशमॉब में हिस्सा लेकर लोगों को भयमुक्त और लोभरहित मतदान के प्रति जागरूक किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार ने इस दौरान कहा कि स्वीप के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, इसमें सभी बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ये भविष्य के मतदाता हैं। अपने घर-परिवार, आस-पड़ोस में सभी को मतदान करने जरूर प्रेरित करें। उन्होंने उपस्थित सभी मतदाताओं को कहा बच्चे केवल संदेशवाहक का कार्य कर सकते हैं, मतदान दिवस पर मतदान केंद्र में जाकर मत का प्रयोग कर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस दौरान सभी को स्वीप गतिविधियों के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी को शपथ दिलाया। कलेक्टर ने निर्वाचन में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी नूतन कुमार कंवर तथा निर्वाचन सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में शहर के नागरिक एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सरस्वती शिशु मंदिर अंबिकापुर की बहनों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की सभी आचार्य दीदी एवं प्राचार्य श्रीमती मीरा साहू ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान इस भाव से सभी बच्चे अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए अवश्य भेजें।