सूरजपुर। असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वा शर्मा ने भैयाथान समोली चौक में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आमजन की उपस्थिति बता रही है कि छत्तीसगढ़ में फिर से कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया और भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ में नवनिर्माण किया था। उन्होंने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ की पहचान विकास के लिए होता था लेकिन अब छत्तीसगढ़ का परिचय विकास के रूप में नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने शराब घोटाला कोयला, घोटाला करके छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होना चाहिए लेकिन यह परिवर्तन शराब घोटाले के रूप में नहीं होना चाहिए किसी भी घोटाले के साथ छत्तीसगढ़ का नाम नहीं आना चाहिए। छत्तीसगढ़ का नाम शिक्षा के लिए आना चाहिए छत्तीसगढ़ का नाम अपनी संस्कृति के लिए आना चाहिए और अपनी प्राचीन विरासत के रूप में आना चाहिए। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ का परिचय ही अलग कर दिया है।
असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वा शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जहां भी चुनाव होते हैं वहां के चुनाव में भूपेश बघेल को भेजते हैं। असम विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 महीने तक असम में रहे। क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव में छत्तीसगढ़ का पैसा चुनावी राज्यों में खर्च करने के लिए बुलाया जाता है। उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का यह पैसा असम में निवेश करने के बजाय, हिमाचल प्रदेश के चुनाव में निवेश करने के बजाय छत्तीसगढ़ के आदिवासी भाइयों के उत्थान के लिए क्यों खर्च नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि जिस तरह से भूपेश बघेल बताते है कि उन्होंने धान पर 600 रुपए बोनस दिया तो उन्हें ईमानदारी से यह भी बताएं कि 2100 रुपए धान की कीमत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दी है। भूपेश सरकार कुछ पैसा जोड़कर कहती है कि पूरा पैसा उनकी सरकार ने दी है। यह गलत है।
असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वा शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि तेलंगाना में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वहां की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देंगे उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि जब कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में 2500 रुपए प्रति माह दे सकती है तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं दे रही है क्या तेलंगाना ए प्लस राज्य है और छत्तीसगढ़ बी प्लस राज्य है? उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सनातन संस्कृति के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के रोहिंग्या सबसे बड़ी समस्या बन के आया है। वनवासी एवं आदिवासी भाइयों का धर्मांतरण करने वालों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है।
असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वा शर्मा ने कहा कि जब से कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन बनाया है तब से सनातन संस्कृति के ऊपर लगातार हमला हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के एक नेता का बेटा बोलते हैं कि हिंदू धर्म डेंगू और मलेरिया के जैसा है, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ने सनातन संस्कृति एवं हिंदू धर्म को खत्म करने के लिए कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दल सनातन धर्म एवं हिंदू को खत्म करने के लिए षडयंत्र कर रहे हैं छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या भूपेश की सरकार बनाने के बाद आकर बसने लगे हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने धर्मांतरण को बढ़ावा दिया है।
असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वा शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार केवल भ्रष्टाचार घोटाले और लूट करने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोविड काल के दौरान देशवासियों को वैक्सीन दिया, किसान सम्मान निधि योजना दी, खाद में सब्सिडी दी, 2100 में धान खरीदी कर रहे है, आयुष्मान भारत योजना की सुरक्षा दी, लेकिन भूपेश की सरकार ने विकास की कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधानमंत्री शब्द जुड़ा है इसलिए यह योजना छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होगा लेकिन छत्तीसगढ़ की योजनाओं को गांधी परिवार से लागू करके गांधी परिवार की सेवा करने का ठेका प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लेकर रखा है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, विरासत, अनेक महापुरुष है लेकिन भूपेश बघेल योजनाओं का नाम गांधी परिवार के नाम से ही रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को ईवीएम मशीन से कमल का बटन दबाकर सत्ता से उखाड़ फेंकना है और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाकर छत्तीसगढ़ में विकास की धारा फिर से प्रवाहित करनी है।