अंबिकापुर। चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरगई में विश्व बाल दिवस सप्ताह के अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करने, बच्चों के मुद्दों को एवं उनके हितों के संरक्षण हेतु बाल अधिकारों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी कार्यक्रम समन्वयक समीर कुमार पाण्डेय ने कहा कि यूनिसेफ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला से जुड़े स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, गांवों में जाकर बच्चों के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यूनिसेफ राज्य प्रमुख जाॅब जकारिया, सोशल पालिसी स्पेशलिस्ट बाल परितोष दास के मार्गदर्शन एवं सरगुजा सम्भाग प्रभारी छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में बरगई पूर्व माध्यमिक शाला में बाल सभा, गो ब्लू, किड्स टेक ओवर, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधि का आयोजन किया गया।
बाल सभा के दौरान बच्चों के अधिकारों को समीर कुमार पाण्डेय के द्वारा सहज एवं सरल भाषा में साझा किया गया। बच्चों ने निर्भीक होकर आत्मविश्वास के साथ बच्चों से जुड़े समस्याओं के विषय में खुलकर चर्चा किया। किड्स टेक ओवर कार्यक्रम में स्वस्फूर्त बच्चों ने शिक्षक, सरपंच, डाक्टर, फौजी, संवाददाता , पुलिस की भूमिका कर सभी के पदीय कर्तव्य, दायित्व एवं दिक्कतों को समझा। सभी बच्चे ईमानदार, संवेदनशील , कर्तव्यनिष्ठ राष्ट्र के नागरिक बनना चाहते हैं। शिक्षिका श्रीमती ब्रिजिट टोप्पो, विनिता मिंज के फैसलीटेशन में सांस्कृतिक गतिविधि कराया गया। श्रीमती दीप अर्चना मिंज के द्वारा पारम्परिक खेल आयोजित किए गए। कबड्डी,खो-खो, पिट्ठू, चोर सिपाही आदि खेलों में बच्चों ने उत्साहित होकर सहभागिता किया। श्रीमती शांति एक्का प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला बरगई के द्वारा कार्यक्रम आयोजन हेतु चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं यूनिसेफ छत्तीसगढ़ का आभार व्यक्त किया गया। प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बरगई अमर प्रसाद सिंह का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।