अम्बिकापुर। सूरजपुर में शनिवार की रात देसी रिवाल्वर लेकर दहशत फैला रहे अमन कश्यप उर्फ कुणाल नमक युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की। शनिवार की रात करीब 11 बजे सूरजपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शहर के चिकन मार्केट तिराहा बाजार पारा में एक युवक रिवाल्वर लहराते हुए दहशत का माहौल निर्मित कर रहा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रिवाल्वर लहराते हुए दहशत फैला रहे नवापारा सूरजपुर निवासी अमन कश्यप कुणाल पिता स्वर्गीय मनोज कश्यप 23 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 राउंड का देशी रिवाल्वर बरामद कर लिया है।
कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक अमन कश्यप के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।